आजकल आवासीय व व्यवसायिक भवनों में पोर्सलेन टाइलों का प्रयोग बहुत हो रहा है।
टाइलों से बने फर्श व दीवारें देखने में अत्यन्त सुन्दर व साफ सफाई करने में बड़े
सरल व सुविधाजनक होते हैं। लेकिन स्नानगृह व शौचालय की टाइलें व पोर्सलेन का अन्य
सामान खारे जल के दाग, साबुन के दाग, साबुन व खारे जल के मिश्रण से बनने वाले
कैल्शियम के अघुलनशील साबुन के दाग व प्रोटीन के दागों से आच्छादित हो कर सारी
सुन्दरता खो देते हैं। यदि इन अशुद्धियों को साफ न किया जाए तो इनमें कीटाणु पलने
लगते हैं और स्वास्थ्य के लिये खतरा बनते हैं।
स्नानगृह व शौचालय की टाइलों पर जमें हुए ये दाग बड़ी मजबूती के साथ चिपके
होते हैं, जिन्हें साफ सफाई के साधारण तरीक़ों से हटाना संभव नहीं होता। लोग इनकी
सफाई के लिये प्रायः हाइड्रोक्लोरिक एसिड को पानी में मिला कर प्रयोग करते हैं।
हाइड्रोक्लोरिक एसिड दीवारों पर टिकता नहीं और बह जाता है तथा उसमें से निकलने
वाला धुँआ स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक होता है। हाइड्रोक्लोरिक एसिड त्वचा
के सम्पर्क में आने पर जलन उत्पन्न करता है। यदि यह तेजाब या तेजाब मिला जल छिटक
कर आँखों में पड़ जाये तो नेत्रज्योति तक समाप्त हो सकती है। हाइड्रोक्लोरिक एसिड
का धुँआ धातु से बने नल, झरने व खूंटियों आदि पर जमा हो कर उन्हें खराब कर देता
है। टाइलों को जोड़ने वाले ग्राउटिंग मसाले प्राय सीमेंट के बने होते हैं जिन्हें
हाइड्रोक्लोरिक एसिड गला देता है, जिससे टाइलों के जोड़ों में दरारें पड़कर पानी
रिसने लगता है।
इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोणार्क कैमी ने SANIKON टाइल्स व पोर्सलेन क्लीनर का
निर्माण किया है। SANIKON
एक उत्तम गुणवत्ता वाला लाल रंग का गाढ़ा तरल है। गाढ़ा होने के कारण यह दीवारों
जैसी लम्बवत (vertical) सतहों
पर बहता नहीं है और मोटे दागों को गलाने के लिये अधिक समय तक टिकने में सक्षम है।
यह सभी प्रकार के ऊपर वर्णित दागों को भली-भाँति छुड़ा देता है तथा ग्राउट को कोई
हानि नहीं पहुँचाता। SANIKON टाइल्स
व पोर्सलेन क्लीनर में कोई धुँआ नहीं निकलता इसलिये स्वास्थ्य और धातु के सामान को
भी कोई हानि नहीं पहुँचाता। SANIKON टाइल्स व पोर्सलेन क्लीनर से सफाई करने पर टाइल्स व पोर्सलेन का अन्य सामान
अपनी स्वाभाविक चमक पुनः प्राप्त कर लेता है।
A well known problem to every householder is of cleaning
soap scum and hard water spots, curd and greasy-type residues from bathroom surfaces, such as sinks,
tubs, shower walls and floors, and ceramic tile walls and floors. Soap scum
contains water insoluble calcium and magnesium soaps, which is produced by the
reactions of hard water on soluble sodium soap. These soap scum and hard water
spots cause dulling and streaking of tile and other hard surfaces, which are
normally and desirably attractively lustrous and shiny. Such deposits are
usually strongly adherent to the surfaces and are difficult to remove with the
aid of conventional cleaning materials.
It is known that acids
and acidic preparations help to remove soap scum from tiles, and usually
hydrochloric acid is used to remove hard water and soap scum deposits.
Synthetic detergents also have been used in tile cleaners and solvents have
also been employed in them with unsatisfactory results. The acid cleaner are
unable in effectively cleaning ceramic tiles and porcelain ware without
damaging the grout between such tiles or adjacent to the porcelain. Such grout,
which are usually Portland cement type, normally includes a major proportion of
calcium carbonate. Calcium carbonate reacts with acid and therefore the use of
acidic cleaners cause erosion of the grout so that after repeated uses it would
become non-adherent and would crack and disintegrate, causing leakage, and
eventually requiring replacement. In addition, acid
cleaners containing these
strong mineral
acids are dangerous to use, often producing fumes that cause choking or more
complicated or serious respiratory problems. Further, contact with skin can
result in irritation of the skin to, in some cases, severe. Fumes of
hydrochloric acid also corrode and permanently damage metallic fixtures like
faucets, shower heads, lightings, shelves, racks and hooks etc..
Considering all above
mentioned problems Konark Chemie have formulated an excellent Tiles and
Porcelain cleaner which is free from these drawbacks. SANIKON Tiles Cleaner is
a very thick red colored liquid cleaner
which don’t run off when applied to vertical surfaces. It removes soap scum,
hard water scales and curd and greasy-type residues and protein
residues without damaging grout. SANIKON does not damage the natural brightness
of tiles and porcelain surfaces. It does not fume and corrode any metal
surface.
No comments:
Post a Comment