एक्टीवेटिड कार्बन (Activated Carbon) से फ्रिज की दुर्गंध खत्म करना
मैंने ग्रेन्युलर एक्टीवेटिड कार्बन एक कटोरे में भर कर फ्रिज में रख
दिया। दुर्गंध धीरे धीरे कम होने लगी और 4-5 दिन में पूरी तरह समाप्त हो
गई। एक्टीवेटिड कार्बन में दुर्गंध और गैसें सोखने का अदभुत गुण होता है।
साधारण या उच्च तापमान पर यह क्रिया लगभग तुरन्त होती है, लेकिन निम्न
तापमान पर सोखने की क्रिया धीमी हो जाती है। इसलिये फ्रिज की दुर्गंध
समाप्त होने में कई दिन लग गए। एक्टीवेटिड कार्बन का प्रयोग कमरों,
अलमारियों या अन्य बन्द स्थानों की दुर्गंध समाप्त करने के लिये भी किया जा
सकता है। फ्रिज की दुर्गंध सोखने के लिये सोडियम बाईकार्बोनेट का प्रयोग
मैंने कई बार पढ़ा है लेकिन कभी करके नहीं देखा। सोडियम बाईकार्बोनेट को
खाने वाला सोडा या मीठा सोडा भी कहा जाता है। एक्टीवेटिड कार्बन पाउडर और
दानेदार दो तरह का आता है। इस प्रकार के कामों के लिये दानेदार लेना
चाहिये।
कोई उत्साही व्यक्ति चाहे तो एक्टीवेटिड कार्बन के पाउच बना कर फ्रिज और अलमारी दुर्गंध नाशक के रूप में व्यवसाय भी कर सकते हैं।
कोई उत्साही व्यक्ति चाहे तो एक्टीवेटिड कार्बन के पाउच बना कर फ्रिज और अलमारी दुर्गंध नाशक के रूप में व्यवसाय भी कर सकते हैं।
जो एक्टीवेटिड कार्बन फ्रिज के दुर्गंधहरण (Deodorization)
के
उपयोग के विषय में मैंने लिया था वह नारियल के खोल (Coconut Shell) को
वायु (ऑक्सीजन) की अनुपस्थिति में जला कर बनाया जाता है। इसे एक्टीवेटिड चारकोल (Activated
Charcoal) भी कहा जाता है। एक्टीवेटिड कार्बन अन्य लकड़ियों को जलाकर भी बनाया
जाता है, लेकिन नारियल खोल वाला कार्बन सर्वोत्तम होता है। नारियल खोल को जलाकर
कोयला बनाने के बाद उसे कई घन्टे तक उच्चदाब पर वाष्प (High Pressure
Steam) से उपचारित किया जाता है। इस उपचार से कोयले के सूक्ष्म रंध्रों (pores
छिद्रों ) की सफाई होकर वे खुल जाते हैं। इस
उपचार से कोयले के छिद्रों की दुर्गंध सोखने की क्षमता बढ़ जाती है। सोखने की इस
क्षमता को आयोडीन मान (Iodine Value) में नापा जाता है।आयोडीन मान को
संक्षेप में IV कहा जाता है। बाज़ार में साधारणतया 400 IV से लेकर 1500 IV तक
के एक्टीवेटिड कार्बन उपलब्ध हैं। IV जितनी अधिक होती है सोखने की क्षमता
उतनी ही अधिक होती है। 900 IV के कार्बन मध्यम क्षमता के कार्बन होते
हैं और अधिकांश उपयोगों में अच्छे माने जाते हैं। एक्टीवेटिड कार्बन चूर्ण (Powder),
दानेदार (Granular), टिकिया (pellets) और खण्डों (Blocks) के
रूप में मिलता है। फ्रिज, अलमारी या पेटी आदि में रखने के लिये दानेदार एक्टीवेटिड
कार्बन (Granular Activated Carbon) की थैली बना कर प्रयोग करनी चाहिये।
यही दानेदार कार्बन पेयजल तथा अपशिष्ट जल (Wastewater) के शुद्धिकरण के
काम में भी लाया जाता है, इसलिये वाटर ट्रीटमेंट का काम करने वालों से यह प्राप्त
किया जा सकता है। घरेलू RO water purifier में भी एक फिल्टर एक्टीवेटिड कार्बन का
लगा होता है। इस कार्बन के 25 या 50 किलो के बैग आते हैं। कम मात्रा में आजकल
ऑनलाइन व्यापारी घरेलू उपयोग के लिये बेच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment