गुडहल (Hibiscus) एक उत्तम औषध
क्लीनिकल रिसर्च में पाया गया है कि गुडहल (Hibiscus, Hibiscus sabdariffa) का क्वाथ (tea) एलोपैथिक औषधियों की अपेक्षा रक्तचाप (Blood Pressure) को अधिक प्रभावी ढंग से कम करता है। अन्य कई अनुसंधानों में पाया गया कि यह मूत्रमार्ग के संक्रमण (urinary tract infections) का अच्छा इलाज है तथा कोलेस्ट्रोल के स्तर (Cholesterol level) में सुधार करता है।
.
गुडहल भारत में खूब उपलब्ध है। गुडहल के लाल फूल क्वाथ बनाने में प्रयोग किये जाते हैं। गुडहल का क्वाथ बनाने के लिये फूलों को जल में जल के लाल होने तक उबाला जाता है। गुडहल की जड़ का प्रयोग भी पाचन संबंधी समस्याओं के लिये किया जाता है।
.
नाईजीरिया के एनूगू विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ मेडिसिन (Collage of Medicine at University of Enugu) में एक अनुसंधान किया गया था। इस रिसर्च में ऐसे 80 व्यस्कों को शामिल किया गया था जिन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या थी किन्तु उन्होंने अभी तक किसी औषधि का सेवन नहीं किया था। उनके तीन समूह बनाए गए। एक समूह का इलाज गुडहल से किया गया, दूसरे समूह के रोगियों को उच्च रक्तचाप की ऐलोपैथिक औषधि hydrochlorothiazide दी गई और तीसरे समूह वालों को सान्त्वना औषध (Placebo) दी गई। चार सप्ताह के बाद रोगियों के रक्तचाप, मूत्र व रक्त की जाँच की गई। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि गुडहल ने उल्लेखनीय ढंग से Systolic and Diastolic दोनों रक्तचापों को कम किया। गुडहल ने धमनियों के दबाव (Arterial Pressure) को कम किया और रक्त में सोडियम के स्तर को भी कम किया।
.
रक्तचाप में गुडहल से होने वाली कमी ऐलोपैथिक औषधि के समान ही थी किन्तु गुडहल देना बन्द कर देने के बाद भी यह कमी लम्बे समय तक बनी रही, जबकि ऐलोपैथिक औषधि वाले समूह के रोगियों का रक्तचाप दवा बंद कर देने पर फिर बढ़ने लगा।
.
2015 में एक और अध्ययन किया गया जिसमें उच्च रक्तचाप के 75 व्यस्क रोगियों को तीन समूहों में बाँटा गया। एक समूह को गुडहल का सत्त (Extract) दिया गया, दूसरे समूह को 10 मिलीग्राम ऐलोपैथिक औषधि Lisinopril (angiotensin-converting enzyme (ACE) inhibitor) दी गई और तीसरे समूह को सान्त्वना औषध (Placebo) दी गई। चार सप्ताह के बाद पाया गया कि गुडहल ने औसतन 76 प्रतिशत व Lisinopril ने 65 प्रतिशत रक्तचाप कम किया। गुडहल से दूसरे सप्ताह में ही Systolic रक्तचाप में उल्लेखनीय कमी होने लगी थी, जबकि Lisinopril से चार सप्ताह के बाद यह कमी आने लगी थी। गुडहल के इलाज में Lisinopril से होने वाले दुष्प्रभाव भी नहीं पाए गए।
.
एक अन्य अध्ययन मैक्सिको के Centre of Biomedical Investigation में 90 उच्चरक्तचाप के रोगियों पर किया गया। इसमें एक समूह को प्रतिदिन 50 मिलीग्राम Captopril (एक अन्य angiotensin-converting enzyme (ACE) inhibitor) दी गई तथा दूसरे समूह को गुडहल के फूल का 10 ग्राम चूर्ण जल में मिलाकर दिया गया। चार सप्ताह के बाद पाया गया कि गुडहल के चूर्ण ने Systolic blood pressure को औसतन 139 to 124 mm Hg और Diastolic blood pressure को 91 to 79 mm Hg कम किया। जबकि Captopril से इतना उल्लेखनीय रक्तचाप कम नहीं हुआ।
.
2014 में एक अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार जिसमें 5 क्लीनीकल रिसर्चों को शामिल किया गया था, गुडहल ने Systolic blood pressure को औसतन 7.58 mm Hg और Diastolic blood pressure को 3.53 mm Hg कम किया।
बहुत सारी क्लीनिकल स्टडीज़ में पाया गया है कि गुडहल Low Density Lipoprotein Cholesterol (LDL-c) and triglyceride level को कम करता है तथा Good High Density Cholesterol (HDL-c) में वृद्धि करता है।
.
इन सभी अध्ययनों से यह निष्कर्ष निकलता है कि गुडहल हृदय, गुर्दे व मूत्रमार्ग स्वास्थ्य में वृद्धि करता है।
No comments:
Post a Comment